Thursday, 1 December 2011

"क्यों झाँकी झरोखा में है बाँके बिहारी ?"

एक समय उनके दर्शन के लिए एक भक्त महानुभाव उपस्थित हुए। वे बहुत देर तक एक-टक से इन्हें निहारते रहे। रसिक बाँकेबिहारी जी उन पर रीझ गये और उनके साथ ही उनके गाँव में चले गये। बाद में बिहारी जी के गोस्वामियों को पता लगने पर उनका पीछा किया और बहुत अनुनय-विनय कर ठाकुरजी को लौटा-कर श्रीमन्दिर में पधराया। इसलिए बिहारी जी के झाँकी दर्शन की व्यवस्था की गई ताकि कोई उनसे नजर न लड़ा सके। तभी से ऐसा नियम बना दिया कि झलक दर्शन में ठाकुर जी का पर्दा खुलता एवं बन्द होता रहेगा।
बाँके बिहारी मंदिर का इतिहास?
बाँके बिहारी मंदिर से जुडी रोचक कथाये?
सभी जानकारी के लिये दी हुई लिंक पर क्लिक करके जरुर पढ़े..............

No comments:

Post a Comment